Pradhanmantri ki corona kaal me bhumika Role of PM during corona

कहते हैं चुनौती अपने साथ मौका भी लेकर आती है अपने को साबित करने का और अपनी एक अलग पहचान बनाने का... कोरोना को लेकर पूरी दुनिया इस वक्त भारत की तरफ देख रही है. प्रधानमंत्री मोदी इस पूरे कोरोना काल में एक विश्व नेता के तौर पर उभरे हैं. हम आपको इस खास रिपोर्ट के जरिए पीएम मोदी के वर्ल्ड लीडर वाली छवि से रूबरू करवाते हैं।
जिस तरह से प्रधानमंत्री मोदी की ही पहल पर सबसे पहले G-20 देशों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए Virtual सम्मेलन हुआ। जिस तरह से पीएम मोदी ने सार्क देशों के साथ बैठक की और अब कोरोना के इलाज में अहम भूमिका निभा रही दवा हाइड्रो क्लोरो क्वीन को लेकर जिस तरह भारत ने अपनी दुनिया में अपनी भूमिका निभाई है उस पर दुनिया के नेताओं ने प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ की है। अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप हों या फिर ब्रिटने के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन हों या फिर ब्राजील के राष्ट्रपति, सभी ने प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ की है. अब इजरायल के प्रधानमंत्री ने भी पीएम मोदी को शुक्रिया कहा है।

कोरोना काल में दुनिया ने देखा मोदी का विश्व गुरु चरित्र

पूरा विश्व इस मुश्किल वक्त में कोरोना नाम की महामारी से परेशान है। इस हालात कई देशों के लिए भारत संकटमोचक बन कर सामने आया है। हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन (HCQ) के लिए पहले अमेरिका फिर ब्राजील और अब इजरायल ने भी भारत को धन्यवाद कहा है। इजरायल ने भारत के प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी की तारीफ की. जिसके बाद भारतीय PM ने भी इजरायल को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।

इजरायल के प्रधानमंत्री के ट्वीट का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया, "हम सब मिलकर इस महामारी से लड़ेंगे. भारत अपने दोस्तों की मदद के लिए हर संभव कोशिश करेगा. इजरायल के लोगों की सलामती और अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना करते हैं."

कोरोना संकट में भारत ने दुनिया को दी 'संजीवनी'

इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी इस दवा के लिए भारत को धन्यवाद कहते हुए पीएम मोदी को महान बताया था। ट्रंप ने उस वक्त कहा था कि ऐसे मुश्किल हालात में दोस्तों के बीच और सहयोग की जरूरत पड़ती है। उन्होंने पीएम मोदी को इस मदद सके लिए कहा कि हम कभी इसे नहीं भुला सकते। इस सहयोग के लिए प्रधानमंत्री मोदी को बहुत शुक्रिया।

विश्व ने महसूस किया भारत का 'वसुधैव कुटुम्बकम' मंत्र

जाहिर है दुनिया देख रही है की भारत ने कैसे इस मुश्किल घड़ी में 'वसुधैव कुटुम्बकम' यानी विश्व एक परिवार वाली सोच दिखाकर अपना विश्वगुरु वाला चरित्र साबित किया है।

कोरोना से लड़ाई में मोदी कैसे विश्व गुरु की भूमिका निभा रहे हैं ये आपको बताते हैं। किस विश्व नेता ने क्या क्या कहा मोदी और भारत के लिए आपको दिखाते हैं।

डॉनल्ड ट्रंप, राष्ट्रपति, अमेरिका 
'नरेंद्र मोदी ने अमेरिका की मदद की, मोदी महान और बहुत अच्छे नेता हैं' 

जैर बोल्सोनारो, राष्ट्रपति, ब्राज़ील 
'भारत ने ठीक वैसी ही मदद की जैसे हनुमान जी ने संजीवनी लाकर लक्ष्मण की जान बचाई'